अमृत मंगल कार्यालय मे कल संदीप गुड की कार्यशाला  पूर्णा में संपन्न हुई इस कार्यशाला में तंत्र स्नेही अध्यापक और स्कूल के सभी अध्यापकों को बुलाया गया था गट शिक्षण अधिकारी माननीय भुसारे साहब भी उपस्थित थे इस कार्यशाला में संदीप ओर  महेंद्र धिमते सर ने हमें  इ learning के  प्लानिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी दी यह सुनकर बहुत अच्छा लगा हमारे मन में जो डिजिटल स्कूल के बारे में संकल्पना थी वह संदीप गुड जी ने हमें पूरी करने के लिए उस कार्यशाला में मदद की  हमे बहुत आनंद आगया  धन्यवाद